रायपुर: दुनिया नए साल का स्वागत कर रही है. पुराने साल की विदाई और न्यू ईयर का वेलकम हर कोई कर रहा है. लेकिन हर साल की तरह बेकरी से भीड़ गायब है. कोरोना महामारी की वजह स बेकरी से रौनक गायब है. लोग केक कम खरीद रहे हैं.
राजधानी रायपुर की बेकरीज में कई फ्लेवर के केक अलग-अलग रेंज में उपलब्ध हैं. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल इन बेकरी दुकानों में बिक्री सामान्य है. हर साल लोग केक काटकर नए साल का स्वागत करते हैं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार केक की डिमांड कम है. इस बार ज्यादातर लोग घर में सेलीब्रेट कर रहे हैं.
कोरोना का असर: महाअष्टमी हवन और ज्योति विसर्जन में सिर्फ सदस्य रहेंगे उपस्थित, कन्या भोजन भी स्थगित