रायपुर: शनिवार को राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर बजरंग दल ने पाकिस्तान का पुतला फूंका है. साथ ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. बजरंग दल के कार्यकार्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान में गुरु नानक साहब के जन्मस्थली पर इस्लामिक लोगों ने पथराव और तोड़फोड़ की है. जिसके विरोध में उन्होंने पाकिस्तान का पुतला जलाया है.
ननकाना साहिब में तोड़फोड़ के विरोध में बजरंग दल का रायपुर में प्रदर्शन, पाकिस्तान का फूंका पुतला - raipur latest news
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर शनिवार को बजरंग दल ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बजरंग दल ने मोदी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं बजरंग दल ने कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने पाकिस्तान को मिटाने की बात कही.