रायपुर: छत्तीसगढ़ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अच्छे दिन आ गए हैं. यहां छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी में कार्यरत नियमित कर्मचारी और अधिकारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. इस आदेश के जारी होने के बाद लगभग 15000 से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा. आदेश के मुताबिक बिजली कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते के मूल वेतन में 3% की बढ़ोतरी की गई है. भत्ते के मूल वेतन को 31% से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया है.
बघेल सरकार के फैसले से कर्मचारियों को मिलेगी राहत: आदेश के मुताबिक बिजली कंपनी के ऐसे कर्मचारी जिनको 1 अप्रैल 2016 से तय वेतनमान दिया जा रहा है. उनकी महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है. इस आदेश के जारी होने के बाद से ए ग्रेड ऑफिसर से लेकर डी ग्रेड ( चतुर्थ श्रेणी ) के कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. आदेश के मुताबिक संशोधित मान से महंगाई भत्ते का नियमित भुगतान अप्रैल 2022 के वेतन के साथ किया जाएगा. जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान अप्रैल 2022 से जून 2022 के वेतन के साथ तीन किस्तों में किया जाएगा.ऐसे कर्मचारी अधिकारी जो अप्रैल 2022 से जून 2022 के बीच रिटायर हो रहे हैं. उन्हें महंगाई भत्ते के एरियर्स की राशि का भुगतान रिटायरमेंट माह तक पूरा किया जाएगा
महंगाई से राहत: छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग के कर्मचारियों का बढ़ाया गया महंगाई भत्ता - छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग
छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए मंगलवार खुशी का दिन साबित हुआ. सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है.
विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अच्छे दिन
बुधवार से छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल
कर्मचारियों की लंबे समय से थी मांग:छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बिजली विभाग)में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की जा रही थी. जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है.