रायपुर: लॉक डाउन ने कई परिवारों के पेट पर लात मारी है. रोजी-रोटी के इस बड़े संकट ने ट्रक डाइवर को दो कौर निवाले के लिए मोहताज कर दिया है. जहां ट्रकें रुकीं वहीं उनकी जिंदगी फंस गई. किसी की नौकरी गई, तो कोई परिवार से मीलों दूर इस विपदा के खत्म होने का इंतजार कर रहा है.
हमने आपको ऐसी कई कहानियों से रुबरु करवाया, कई ऐसे लोगों से मिलवाया जो इस लॉक डाउन में तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर गैरजरूरी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. सिर्फ अतिआवश्यक कार्यों के लिए ही गाड़ियों को आने-जाने की इजाजत मिली है. ऐसे में ट्रक ड्राइवरों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है.
1 महीने से फंसे दूसरे राज्यों के ट्रक ड्राइवर
कुछ ऐसे भी ट्रक चालक हैं, जो लॉकडाउन के पहले दूसरे राज्य से सामान लेकर आए थे और यहीं फंस गए हैं. जब ईटीवी भारत की टीम ने उत्तर प्रदेश से आए एक ट्रक ड्राइवर से बात की तो उन्होंने बताया कि वो लॉकडाउन के एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ आए थे और पिछले एक महीने से ट्रांसपोर्ट नगर में फंसे हुए हैं.