छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अटल पुष्प वाटिका का हाल-बेहाल, लाखों रुपए में हुआ था निर्माण - atal pushpavatika abhanpur

नगर पंचायत ने साल 2017-2018 में 55 लाख 55 हजार रुपये की लागत से अटल पुष्प वाटिका का निर्माण कराया गया था, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है.

pushp vatika condition in abhanpur
अटल पुष्पवाटिका का हाल-बेहाल

By

Published : Feb 6, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 6:32 PM IST

अभनपुर/रायपुर: अभनपुर में बनी अटल पुष्प वाटिका में अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है. नगर पंचायत ने साल 2017-2018 में 55 लाख 55 हजार रुपये की लागत से इस गार्डन का निर्माण कराया था, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव है.

अटल पुष्पवाटिका का हाल-बेहाल
खस्ताहाल गलियारे

लाखों रुपए से बने इस गार्डन के सभी झूले केवस डेढ़ साल में ही टूट रहे हैं. इसके साथ ही यहां पानी के लिए पाइप लाइन तो लगाई गई है, लेकिन पानी के लिए नल नहीं लगाया गया है. जिसकी वजह से यहां लोगों को परेशानी हो रही है. गार्डन के पेड़-पौधे भी पानी नहीं मिलने से सूखने रहे हैं.

खराब नल

लोगों ने बताया कि, 'नगर में एक ही गार्डन बना है और यह गार्डन नाममात्र का है. पानी की सुविधा नहीं है और यहां लगे झूले टूटे हुए हैं.' लोगों के मुताबिक इस गार्डन के रख-रखाव की तरफ ध्यान नहीं देने और इसे बनाने में भ्रष्टाचार साफ नजर आती है. इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू ने बताया कि, ' जो व्यवस्था नहीं है, वह हो जाएगा.'

टूटे हुए झूले
Last Updated : Feb 6, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details