छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सड़क हादसे में NSUI के जिला महासचिव बबलू रजा की मौत - रायपुर न्यूज

NSUI के जिला महासचिव बबलू रजा की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. बबलू रजा अपने परिवार के लाने जा रहे थे तब यह हादसा हुआ.

bablu raja died in road accident in raipur
सड़क हादसे में NSUI के जिला महासचिव की मौत

By

Published : Nov 27, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 6:07 PM IST

रायपुर : भीषण सड़क हादसे में NSUI के जिला महासचिव बबलू रजा की मौत हो गई. पचपेड़ी नाका के पास यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बबलू राजा की कार खंभे से टकरा गई. गंभीर हालत में बबलू रजा को मेकाहारा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों नेउसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में NSUI के जिला महासचिव बबलू रजा की मौत

परिजनों ने बताया कि बबलू रजा अपने घर से काशीराम नगर अपनी पत्नी और बच्चों को लेने जा रहे थे. तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.परिजनों के कहे अनुसार वह अपने पास तीन मोबाइल रखते थे जिनमें से एक मोबाइल एक्सीडेंट के बाद बबलू रजा के पास नहीं मिला.

पढ़ें : एक अनोखा मंदिर जहां हर दिन होती है संविधान की पूजा

पुलिस ने बताया कि कि बबलू रजा शाम को अपने दोस्तों से मिले थे, फिर वह काशीराम नगर अपने बीवी और बच्चों को लेने के लिए निकले थे. उसकी वक्त पचपेड़ी नाका के पास उनकी गाड़ी खंभे से टकरा गई. और हादसे में उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है और बबलू रजा के दोस्तों से पूछताछ में जुट गई है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details