रायपुर : भीषण सड़क हादसे में NSUI के जिला महासचिव बबलू रजा की मौत हो गई. पचपेड़ी नाका के पास यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बबलू राजा की कार खंभे से टकरा गई. गंभीर हालत में बबलू रजा को मेकाहारा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों नेउसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि बबलू रजा अपने घर से काशीराम नगर अपनी पत्नी और बच्चों को लेने जा रहे थे. तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.परिजनों के कहे अनुसार वह अपने पास तीन मोबाइल रखते थे जिनमें से एक मोबाइल एक्सीडेंट के बाद बबलू रजा के पास नहीं मिला.