रायपुर:कोरोना संकट के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके तहत नियमों का पालन करने और लोगों को घर पर ही रहने की लगातार अपील की जा रही है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है. इसका असर जिले के आमानाका स्थित कुकरबेड़ा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला.
दरअसल शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्यकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते और मास्क लगाकर काम करते दिखे. साथ ही सरकार के नियमों को मानकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते नजर आए. वहीं टीकाकरण के लिए आई महिलाएं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती दिखीं.