रायपुर: आयकर देने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग ने शिविर का आयोजन किया. आयकर विभाग द्वारा जागरूकता शिविर के साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें करदाताओं के साथ आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
रायपुर: राजस्व बढ़ाने के लिए आयकर विभाग का जागरूकता शिविर - शिविर
आयकर विभाग रायपुर के कालीबाड़ी चौक स्थित कार्यालय में 26 जुलाई को 159वां इनकम टैक्स डे मनाने जा रहा है. इसके लिए आयकर विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. आयकर विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है.
आयकर विभाग रायपुर के कालीबाड़ी चौक स्थित कार्यालय में 26 जुलाई को 159वां इनकम टैक्स डे मनाने जा रहा है. इसके लिए आयकर विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. आयकर विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है.
आयकर विभाग जन जागरुकता के माध्यम से टैक्स देने वाले लोगों की संख्या के साथ टैक्स में वृद्धि करना चाहता है. इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग इनकम टैक्स देने से बचना चाहते हैं, जबकि देश की अर्थव्यवस्था आपकी इनकम टैक्स से ही चलती है. मौके पर अधिकारियों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा इनकम टैक्स देने की अपील की.