छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर :  आयकर विभाग करदाताओं का करेगा सम्मान, मिलेगी फ्री लीगल सेल की सुविधा

ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स जमा कर सके, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.करदाताओं के लिए स्लोगन भी दिया गया है 'करदाता का योगदान मेरा भारत बने महान' इसके स्लोगन से ज्यादा-ज्यादा लोग जागरूक हो.

आयकर विभाग सीबीडीटी के सदस्य

By

Published : Jul 10, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 11:49 PM IST

रायपुर : आयकर विभाग सीबीडीटी के सदस्य पीके दास रायपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए आयकर विभाग के लेखा-जोखा की जानकारी दी. इस दौरान पत्रकार वार्ता में आयकर विभाग के कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी.

आयकर विभाग सीबीडीटी के सदस्य

कहा कि पिछले वर्ष से इस साल छत्तीसगढ़ में 12% से ज्यादा लोगों ने टैक्स चुकाया है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 2% ही ग्रोथ होती है. इससे प्रदेश का स्तर काफी अच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 20% पेन होल्डर टैक्स जमा करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स जमा कर सके, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्कूल, कॉलेजों में भी बच्चों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही 24 जुलाई को इनकम टैक्स-डे मनाया जा रहा है. इस दिन भी पुराने करदाताओं को सम्मानित किया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि करदाताओं के लिए स्लोगन भी दिया गया है 'करदाता का योगदान मेरा भारत बने महान' इसके स्लोगन से ज्यादा-ज्यादा लोग जागरूक हो, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा. करदाताओं के लिए फ्री लीगल सेल की भी व्यवस्था की गई है ताकि वे करदाता जो की कार्रवाई के लिए ज्यादा पैसे नहीं दे सकते हैं, उन्हे मदद मिले सके. इससे विधवा, दिव्यांग सहित अन्य जरूरतमंद करदाताओं को मदद मिलेगी. साथी अन्य लोगों के लिए 250 रूपए में रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Jul 10, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details