रायपुर : देश मे लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व चल रहा है. रायपुर में स्वच्छता के लिए पहचाने जाने वाले समूह बंच ऑफ फूल्स ने अपनी ओर से मतदान की अपील की है. इसके साथ ही साहित्य जगत की हस्तियों ने भी लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है.
चुनाव भारत का: 'मेरा वोट, मेरी ताकत', रायपुर में इन हस्तियों ने वोट की अपील - raipur news
बंच ऑफ फूल्स ने अपनी ओर से मतदान की अपील की है. इसके साथ ही साहित्य जगत की हस्तियों ने भी लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है
दरअसल बंच ऑफ फूल्स नाम का समूह मतदान के प्रति लोगों को जागरुक कर रहा है. समूह की ओर से जगह-जगह पेंटिंग के माध्यम से वोट देने की अपील की जा रही है. उनका कहना है कि पार्टी चाहे कोई भी हो पर लोगों को वोट जरूर करना चाहिए. फाउंडर सचिन मुआलगा का कहना है कि हम लगातार दो महीने से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहें हैं. इसके लिए हम आर्ट का भी इस्तेमाल कर रहें हैं.
साहित्यकारों ने की अपील
इसके अलावा वरिष्ठ साहित्यकार और कवियों ने भी लोकतंत्र के इस महोत्सव में वोट जरूर कर ने निवेदन किया है. कुछ कवियों ने यह भी कहा कि इस गणतंत्र को खतरा ज्यादा है लेकिन यह खतरे बाहर के नहीं है बल्कि अंदर के है, इसलिए अपने मताधिकार का सोच समझ कर और अपने विवेक से जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें. हर व्यस्क नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पूरा अधिकार है. साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल, अशोक बाजपाई,नरेश सक्सेना ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.