छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन में यात्रियों की होगी ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग, हरी झंडी के बाद ही ट्रेन में चढ़ने की इजाजत - prevention of covid-19

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर स्टेशन पर यात्रियों की संपर्क रहित टिकट जांच, थर्मल स्क्रीनिंग की शुरुआत की गई है. अब रेलवे स्टेशन परिसर में एंट्री लेने और बाहर निकलने वाले यात्रियों के टिकट, शरीर के तापमान का का सत्यापन किया जा सकेगा.

Auto thermo checking of passengers
यात्रियों की ऑटो थरमो चेकिंग

By

Published : Jun 26, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:07 PM IST

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आंशिक रूप से यात्री ट्रेन का परिचालन हो रहा है. साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर स्टेशन पर यात्रियों की संपर्क रहित टिकट जांच, थर्मल स्क्रीनिंग की शुरुआत की गई है. रायपुर रेल मंडल ने कोविड-19 महामारी से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है.

यात्रियों की ऑटो थरमो चेकिंग

रायपुर स्टेशन पर जनरल थरमो चैकिंग के आलावा 2 ऑटो थरमो चेकिंग एंड टिकट वेरिफिकेशन मशीन लगाई गई है, जो यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा में सहभागिता के साथ रेलवे कर्मियों को भी सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएगी. इस प्रकार रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले यात्रियों के टिकट, शरीर के तापमान का संपर्क रहित सत्यापन किया जा सकेगा.

झंडी मिलने के बाद ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति
मशीन एक वेब कैमरा से लैस है. यात्रियों को पहचान प्रमाण के साथ अपना टिकट दिखाने के लिए निर्देशित किया जाता है, जिसे कैमरा कैप्चर करता है और जांच के लिए इमेज को मॉनिटर पर प्रदर्शित किया जाता है. टिकट सत्यापन होने के बाद यात्री को आगे की स्क्रीनिंग के लिए स्टेशन परिसर में प्रवेश/ निकासी की अनुमति दी जाती है. सिस्टम थर्मल स्कैनर-कम-कैमरा से भी लैस है, जो यात्री की फोटो और शरीर के तापमान को लेती है. यात्रियों को मॉनिटर पर हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाती है. यदि यात्री के शरीर का तापमान अधिक है, तो कोविड 19 प्रोटोकाल के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया की जाएगी.

पढ़ें:-SPECIAL: पेट्रोल-डीजल ने झुलसाया, फिर चलेगी फिटनेस की सवारी 'साइकिल'

मंडल रेल प्रबंधक एडवांस टेकनोलॉजी की सराहना
मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने एडवांस टेक्नोलॉजी अपनाए जाने पर संबंधित अधिकारियों- कर्मचारियों की सराहना की और यात्रियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कारगर उपाय बताया. इस एडवांस टेकनोलॉजी से समय की बचत होती है और एंट्री गेट पर भीड़ से बचाव किया जा सकेगा. रायपुर रेल मंडल यात्रियों को कोविड़-19 के महामारी से सुरक्षित रखने और अन्य सभी यात्री सुविधाओं की व्यवस्था में सदैव सक्रिय रहा है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details