छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल का ऑटो-टैक्सी चालक संघ ने जताया आभार - mla vikas upadhyay

28 मई से छत्तीसगढ़ में ऑटो-टैक्सी के परिचालन के फैसले पर ऑटो टैक्सी संघ ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है. ऑटो टैक्सी संघ ने सीएम आवास में जाकर उनका आभार व्यक्त किया.

Auto-Taxi Driver Association
ऑटो-टैक्सी चालक संघ

By

Published : May 29, 2020, 2:50 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी क्षेत्रों को नुकसान हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर रोज कमाने खाने वाले लोगों पर पड़ा है. लेकिन अब इनकी स्थिति सुधारने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में लॉकडाउन के दौरान ऑटो और टैक्सी सेवा में ढील दी गई है.

प्रदेश में 28 मई से टैक्सी-ऑटो सेवा चालू कर दी गई है. लेकिन ऑटो-टैक्सी परिचालन के लिए सरकार की ओर से कुछ नियम भी जारी किया गया है. नियमों को ध्यान में रखते हुए ऑटो-टैक्सी चलाया जा रहा है.

चालक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदेश के कई ऑटो-टैक्सी चालक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में कोविड-19 के बचाव और नियंत्रण उपायों के उद्देश्य से बंद किए गए ऑटो-टैक्सी परिवहन की सेवा को फिर से चालू करने के फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

पढ़ें -राजधानी में आज से शुरू हुए ऑटो और टैक्सी, इन नियमों का करना होगा पालन

ऑटो-टैक्सी चालक संघ को नियमों के पालन के निर्देश

इस दौरान रायपुर शहर ऑटो टैक्सी चालक महासंघ, रेलवे स्टेशन ऑटो संघ और स्कूल ऑटो संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने ऑटो-टैक्सी संघ का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि ऑटो-टैक्सी के परिचालन के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल संबंधी सभी हिदायतों का पालन किया जाए. साथ ही ग्राहकों से भी सभी नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध किया जाए, ताकि सभी लोगों का कोरोना के कहर से बचाव हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details