रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही हाथियों की मौत पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है. ETV भारत ने लगातार हो रही हाथियों की मौत को लेकर खबर दिखाई थी. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला के साथ-साथ धरमजयगढ़, बलरामपुर और बैकुंठपुर के DFO की भी राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है. कुल 9 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
PCCF वाइल्डलाइफ अतुल शुक्ला को PCCF के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सरकारी बंगले में स्वीमिंग पुल बनाकर विवादों में आए राजेश चंदेला को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. उसी तरह से धरमजयगढ़ की DFO प्रियंका पाण्डेय और बलरामपुर के डीएफओ प्रणय मिश्रा को भी रायपुर मुख्यालय बुला लिया गया है.
संकट में गजराज: 10 दिन में 6 हाथियों ने गंवाई जान, मौत के कारण से विभाग अनजान