छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

11 महीने बाद खुले कॉलेज, उपस्थिति रही कम

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कारण 11 महीने कॉलेज खुले हैं. ईटीवी भारत ने शहर के स्कूल और कॉलेजे का जायजा लिया. छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से बातचीत की.

attendance-of-students-in-college-was-less-on-first-day-in-raipur
11 महीने बाद खुले कॉलेज

By

Published : Feb 15, 2021, 11:10 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के कारण 11 महीने बाद छत्तीसगढ़ में कॉलेज खुले. ईटीवी भारत ने शहर के स्कूल और कॉलेजे का जायजा लिया. ईटीवी की पड़ताल में पता चला कि स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं की रौनक नजर आई. लेकिन कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या में कम दिखी.

11 महीने बाद खुले कॉलेज

कोरोना काल में कॉलेज की पढ़ाई हुई ज्यादा प्रभावित

इस दौरान बातचीत में पता चला कि कोरोना की वजह से कॉलेज की पढ़ाई ज्यादा प्रभावित हुई. उसके बाद कॉलेज खुलने पर छात्र कॉलेज पहुंचे उन्होंने जानकारी लेनी चाही की कोरोना गाइडलाइन के तहत किस तरह से पढ़ाई होगी. क्या अब भी पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी. इस वजह से कॉलेज में पढ़ाई नहीं हो पाई.

स्टूडेंट ने किया फैसले का स्वागत

सरकार के इस फैसले का विद्यार्थियों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि लंबे समय तक कॉलेज बंद रहने के कारण ऑनलाइन क्लासेस चल रही थी. लेकिन ऑनलाइन क्लासेस में बहुत सी दिक्कतें होती थी. शिक्षकों का कहना है कि अब धीरे-धीरे हालात ठीक हो जाएंगे. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जिन छात्रों को किसी प्रकार की समस्या है. तो कॉलेज आ कर पूछ सकते हैं वहीं आने वाले दिनों में परीक्षाएं होनी है. उसके लिए फिजिकल क्लासेस होना जरूरी था.

कोरोना गाइडलाइन के तहत पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था

कॉलेज में कोरोना गाइडलाइन के तहत पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से क्लास का संचालन होगा. ऐसे में छात्र-छात्राओं की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जाएगा. ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न होा

ABOUT THE AUTHOR

...view details