रायपुर के टिकरापारा इलाके में फिर चाकूबाजी - Tikrapara Police
टिकरापारा इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई है. पुरानी रंजिश में 2 आरोपियों ने दिनेश उर्फ बाबा नाम के युवक पर चाकू से हमला किया है. टिकरापारा थाना की पुलिस ने जांच में जुट गई है.
टिकरापारा थाना
By
Published : Nov 16, 2021, 6:50 PM IST
|
Updated : Nov 17, 2021, 6:52 PM IST
रायपुर: टिकरापारा इलाके में फिर एक बार चाकूबाजी की घटना (Stabbing Incident) हुई है. पुरानी रंजिश में 2 आरोपियों ने दिनेश उर्फ बाबा नाम के युवक पर चाकू से हमला किया है. दिनेश के जांघ और आंख पर चाकू मारा गया है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. टिकरापारा थाना (Tikrapara Police Station) क्षेत्र की यह घटना बताई जा रही है.
जांघ और आंख पर चाकू से किया वार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टिकरापारा इलाके के ताज नगर शिव मंदिर के पास दिनेश उर्फ बाबा नाम का युवक काम से घर लौट रहा था. इसी बीच आरोपी आदिल खान और प्रकाश पाटिल नामक युवकों ने दिनेश को देखकर रोका. उसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं बल्कि हत्या की नीयत से उसके जांघ पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला किया. फिर उसे मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गए. इस हमले में दिनेश की आंख पर भी गंभीर चोंटें आई है. आरोपियों के फरार होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल दिनेश को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
लगातार हो रही चाकूबाजी की घटना को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई और तत्परता दिखाते हुए दोनों बदमाश आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टिकरापारा थाना टीआई संजू मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
त्यौहारी सीजन में दो की हत्या
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में लगातार चाकूबाजी की वारदातें बढ़ती जा रही है. त्योहारी सीजन में ही टिकरापारा थाने में ही दो हत्याएं हुई हैं. इसके साथ ही 10 बड़ी चाकूबाजी की वारदात हुई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. लगातार बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए ईटीवी भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद 12 थानेदारों का तबादला हुआ था. बावजूद चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है.