छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'उगते सूरज के साथ मोदी के सितारे बुलंद, ढलती शाम राहुल के नाम' - raipur news

दोनों ज्योतिषाचार्य के अनुसार 23 तारिख का दिन मोदी के अच्छा है तो 24 के उगते सूरज के साथ राहुल को सितारे बुलंद हो जाएंगे. इस अनुसार नतीजे राहुल को पक्ष में होंगे.

ज्योतिषाचार्य ने बताया क्या कहते है मोदी और राहुल के सितारे

By

Published : May 22, 2019, 8:46 PM IST

Updated : May 22, 2019, 9:25 PM IST

रायपुर : 23 मई को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग होगी, सभी की नजरें चुनाव परिणामों पर है और हर बार की तरह इस बार भी नतीजों को लेकर भविष्यवाणी शुरु हो गई है. ज्योतिषाचार्य विनीत शर्मा के अनुसार नरेंद्र मोदी के सितारे बुलंद हैं. वहीं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार के अनुसार दिन में मोदी के सितारे बुलंद हैं यदि देर रात तक रिजल्ट आते हैं तो नतीजे राहुल को पक्ष में होंगे.

ज्योतिषाचार्य ने बताया क्या कहते है मोदी और राहुल के सितारे

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद ज्योतिषाचार्यों ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर भविष्यवाणियां की हैं. ज्योतिषाचार्य विनीत शर्मा का कहना है कि, 'इस बार केंद्र में भाजपा अपनी सरकार बन सकती है, क्योंकि इस वक्त प्रधानमंत्री का गुरु अच्छा है'. ज्योतिषाचार्य ने कहा कि, 'भले ही बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार नहीं बनेगी, लेकिन केंद्र में NDA की ही सरकार बनेगी. चंद्रमा की महादशा चल रही है. गुरु इस वक्त वृश्चिक राशि में है और भारतीय जनता पार्टी की राशि भी वृश्चिक है. जिसे देखते हुए लग रहा है कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी'.

'सुबह मोदी पक्ष में नजर आ रही'
वहीं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा का कहना है कि, '23 मई की सुबह मोदी पक्ष में नजर आ रही है, यदि रिजल्ट देर रात तक आता है तो नतीजे राहुल गांधी के लिए अच्छे होंगे'. उन्होंने बताया कि, 'जिस वक्त मतगणना शुरू होगी उस वक्त मिथुन लग्न कुंडली बन रही है. साथ ही चंद्रमा के साथ शनि और राहु भी है. इससे ये साफ है कि स्पष्ट बहुमत किसी को नहीं मिलेगा, लेकिन 23 मई की देर रात तक परिणाम आए तो राहुल गांधी के पक्ष में नतीजे हो सकते हैं'.

Last Updated : May 22, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details