छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jul 9, 2020, 5:30 PM IST

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब तक 373.1 मिलिमीटर बारिश

छत्तीसगढ़ में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश के आंकड़े जारी किए हैं. साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ और बेतहाशा बारिश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की आर्थिक सहायता के लिए

Rainy conditions in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति

रायपुर:छत्तीसगढ़ में जून के महीने से ही जोरदार बारिश शुरू हो गई है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने कहर भी बरपाया है, कुल मिलाकर अब तक लगभग 373.1 mm बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगे भी प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावनाएं जताई है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश के आंकड़े जारी किए हैं.

ऐसे हैं आंकड़े

जिला बारिश की स्थिति
बीजापुर 11.3 mm
सुकमा 3.5 mm
नारायणपुर 9.2 mm
सरगुजा 0.4 mm
सूरजपुर 24.7 mm
बलरामपुर 2.8 mm
जशपुर 2.3 mm
कोरिया 5.5 mm
गरियाबंद 3.3 mm
रायगढ़ 0.1.mm
कोंडागांव 6.2 mm
कांकेर 0.4 mm

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ और बेतहाशा बारिश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राज्य के सभी 28 जिलों के लिए 104 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि जारी की है.

जिला सहायता राशि (रुपए में)
रायपुर 3 करोड़ 4 लाख 92 हजार
महासमुंद 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार
धमतरी 3 करोड़ 4 लाख 92 हजार
गरियाबंद 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार
दुर्ग 7 करोड़ 91 लाख 20 हजार
राजनांदगांव 3 करोड़ 73 लाख 57 हजार
कबीरधाम 3 करोड़ 4 लाख 92 हजार
बालोद 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार
बेमेतरा 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार
बिलासपुर 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार
मुंगेली 10 करोड़ 91 लाख 20 हजार
जांजगीर-चांपा 3 करोड़ 77 हजार 30 लाख
कोरबा 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार
रायगढ़ 3 करोड़ 73 लाख 57 हजार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 2 करोड़ 91 लाख 20 हजार
बस्तर 3 करोड़ 76 लाख 10 हजार
दंतेवाड़ा 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार
बीजापुर 3 करोड़ 4 लाख 92 हजार
सुकमा 2 करोड़ 91 लाख 20 हजार
कोंडागांव 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार
कांकेर 3 करोड 76 लाख 10 हजार
नारायणपुर 2 करोड़ 77 हजार 48 हजार
सरगुजा 3 करोड़ 76 लाख 10 हजार
सूरजपुर 3 करोड़ 72 लाख 40 हजार
जशपुर 3 करोड़ 69 हजार 80 हजार
कोरिया 3 करोड़ 8 लाख 70 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details