रायपुर: भूपेश सरकार के बजट से अनियमित कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. अनियमित कर्मचारियों के संघ ने सरकार की वादाखिलाफी और नियमितीकरण की मांग को लेकर 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 3 मार्च को बजट पेश किया था जिसमें अनियमित कर्मचारियों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. इसे लेकर कर्मचारियों में खासी नराजगी है.
घोषणा पत्र में कांग्रेस की ओर से किए गए वादे के मुताबिक अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने और छंटनी नहीं किए जाने का वादा किया गया था. लेकिन सरकार की ओर से अनियमित कर्मचारियों की छटनी जारी है. जिस पर कर्मचारी संघ ने तत्काल रोक लगाने की मांग की है. अनियमित कर्मचारियों की मांगों में मुख्य रूप से नियमितीकरण किए जाने की मांग शामिल है.