रायपुर: बेमेतरा के बिरनपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर जमकर सियासत हो रही है. भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. अरुण साव ने सरकार पर हिंदू समाज के खिलाफ षड्यंत्र करने और छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का आरोप लगाया है. अरुण साव ने कहा कि "जिस तरह से भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या की गई, यह दर्दनाक है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है." ट्विटर पर दिनभर भाजपाइयों की ओर से हैशटैग भूपेश का जिहादगढ़ अभियान खूब ट्रेंड कराया गया.
बंद पर दिए बयान को लेकर मंत्री अमरजीत भगत को घेरा:छत्तीसगढ़ बंद को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया. अरुण साव ने कहा कि "22 साल के युवक की निर्मम हत्या को छत्तीसगढ़ के मंत्री छोटा बता रहे हैं. उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी भी नहीं है. मंत्री अमरजीत भगत के लिए यह छोटी घटना होगी, लेकिन जिन माता पिता ने अपने 22 साल के निर्दोष बच्चे को खोया है, उनके लिए नहीं. यह सरकार असंवेदनशील है, मुख्यमंत्री और भी असंवेदनशील हैं. उनके मुंह से इस घटना पर संवेदना के दो शब्द नहीं निकले. जब भुनेश्वर साहू की चिता जल रही थी, तब सीएम इफ्तार दावत मना रहे थे. वहां के विधायक रविंद्र चौबे के मुंह से संवेदना के शब्द नहीं निकले, मोहम्मद अकबर के मुंह से शब्द नहीं निकले. उनके मंत्री अमरजीत भगत और शिव कुमार डहरिया इस घटना को छोटी घटना बताते हैं. यह सरकार की संवेदनशीलता है और इसी के खिलाफ हमारी लड़ाई है."