रायपुर: कोतवाली थाना के सदर बाजार के सराफा दुकान में कारीगर ने 23 लाख रुपये का सोना-चांदी लेकर फरार हो गया है. कोतवाली पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
4 दिन पहले काम पर आए कारीगर ने लाखों रुपये के सामान पर किया हाथ साफ
शहर के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है, युवक ने खाने में नशीली दवाई मिलाकर वहां काम करने वाले 3 कारीगरों को दिया. इसके बाद कारीगर बेहोश हो गए. इसका फायदा उठाकर युवक सोना लेकर फरार हो गया. अब उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है. कारोबारी भी युवक के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. इस घटना से सराफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
4 दिन पहले काम मांगने आया था युवक
जानकारी के मुताबिक फरार युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि राजेंद्र नगर के महावीर चंद बरडिया की नाहटा मार्केट, सदर बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. दुकान के पीछे ही कारखाना है, जहां पर जेवर तैयार किए जाते हैं. उनके यहां पहले से 3 कारीगर काम करते थे. फरार युवक विप्लव सामंत 4 दिन पहले ही काम की तलाश में आया था. उसने अपने आप को कारीगर बताया. जिसके बाद बरडिया ज्वेलर्स के मालिक ने उसे काम पर रख लिया. काम खत्म होने के बाद रात में विप्लव सामंत घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया.