छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए खारुन नदी के किनारे बनाया गया कृत्रिम कुंड - raipur updated news

रायपुर के खारून नदी के किनारे प्रतिमा विसर्जन के लिए कुंड बनाया गया है. जहां मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इसके बाद कुंड के पानी को स्वच्छ कर उसे नदी में प्रवाहित किया जाएगा.

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन

By

Published : Oct 7, 2019, 7:07 PM IST

रायपुर: शहर में नवरात्र की घूम है. 8 अक्टूबर यानी कल से प्रतिमा विसर्जन का काम भी शरू हो रहा है. इसे लेकर निगम ने विसर्जन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रतिमा विसर्जन के लिए खारून नदी के किनारे कृत्रिम कुंड बनाये गए हैं. जिसमें मां की प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा.

खारून नदी के किनारे बनाए गए अस्थाई कुंड में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है. कई टीमें अलग अलग पालियों में 10 अक्टूबर की रात तक मौजूद रहेगी.

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन
गणपति विसर्जन के दौरान नगर निगम ने कुंड के पानी को स्वच्छ कर खारुन नदी में छोड़ने की बात कही थी.

लेकिन निगम के अधिकारियों ने सिर्फ फिटकरी डालकर पानी को नदी में छोड़ दिया था. जिसके बाद इस बार महापौर प्रमोद दुबे ने कहा है कि उनकी कोशिश रहेगी कि पानी को पूरी तरह स्वच्छ करने के बाद ही उसे नदी में छोड़ा जाएगा. इसके लिए कुंड के पास मिनिफिल्टर प्लांट लगाया गया है. जिसमें देसी तरीके से पानी को साफ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details