रायपुर:छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे. ये हमला उस वक्त हुआ जब पूरा विश्व कोविड-19 जैसी संक्रामक महामारी से जूझ रहा है. भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा की है. लेकिन एक और ऐसा देश है, जहां के प्रधानमंत्री ने माओवादियों से युद्धविराम की अपील की है. इस देश का नाम है फिलीपींस.
फिलीपींस और भारत के माओवादी आंदोलनों में काफी समानताएं हैं और अमानताएं भी. दोनों आंदोलन 50 से अधिक साल पहले शुरू हुए और आज तक चल रहे हैं. दुनिया के बहुत से देशों में चीन के चेयरमैन माओ से प्रेरणा लेकर 70 के दशक में माओवादी आंदोलन शुरू हुए थे, जो एक-एक कर धीरे-धीरे खत्म हो गए. कोलंबिया में माओवादियों के साथ लड़खड़ाती शांति वार्ता को छोड़ दें तो दुनिया के सिर्फ इन दो देशों भारत और फिलीपींस में ही सक्रिय सशस्त्र हिंसक माओवादी आंदोलन चल रहे हैं. ( माओवादी पार्टियां दुनिया के बहुत देशों में हैं. कुर्दिस्तान के कुछ लड़ाके भी अपने आप को माओवादी विचारधारा के बताते हैं पर वे अपने आपको माओवाद नहीं कहते )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर राष्ट्र को संबोधित किया
भारत और फिलीपींस दोनों के माओवादी आंदोलन यह दावा करते हैं कि उनके 3000 से अधिक लड़ाके हैं और उनके कार्यक्षेत्र जैसे फिलीपींस के लुज़ॉन में और मध्य भारत के दंडकारण्य क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ लोग रहते हैं. दोनों क्षेत्रों में कोरोना वायरस के फैलने का डर है और सरकारों ने लॉकडाउन का आदेश दे दिया है पर वहां से इस बुरे समय में एक अच्छी खबर भी है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर राष्ट्र को संबोधित किया उसी तरह फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतरते ने भी राष्ट्र को संबोधित किया.
यह समय आपस में लड़ने का नहीं है
अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतरते ने माओवादियों को भी संबोधित और कहा कि यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि कोरोना वायरस से साथ मिलकर लड़ने का है. यह मानवता की मांग और लड़ाई है. उसके उत्तर में माओवादी पार्टी के प्रमुख प्रोफेसर सिसोन ने कहा कि राष्ट्रपति को सिर्फ भाषण नहीं यह प्रस्ताव लिखित में भेजना चाहिए. इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख एंटोनियो गुएटेरेस ने पिछले सोमवार को पूरी दुनिया के विद्रोहियों और सरकारों से कोरोना को देखते हुए युद्धविराम की अपील की थी. उन्होंने कहा था 'यह समय हमारे आंतरिक संघर्षों को लॉकडाउन में रखकर हमारे जीवन को बचाने की असली लड़ाई पर ध्यान देने का है'.