छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए मेष राशि का वार्षिक राशिफल, कैसा रहेगा मेष राशि के जातकों के लिए नया साल 2024 - aries horoscope 2024 in hindi

Aries horoscope 2024: मेष राशि के जातकों के लिए नया साल कैसा रहेगा? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मेष राशि के लिए साल आर्थिक उन्नति वाला हो सकता है.

Aries horoscope 2024
मेष राशिफल 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 5:49 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 11:31 AM IST

कैसा रहेगा मेष राशि के जातकों के लिए नया साल

रायपुर:नया साल आने वाला है. एसे में कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे. इसका सीधा प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा. हर राशि के लिए नया साल एक जैसा नहीं होने वाला. किसी के लिए साल 2024 बेहतर होने वाला है तो किसी के लिए संघर्ष से भरा हो सकता है. मेष राशि के लिए नया साल कैसा रहेगा? जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की है.

जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष ?: प्रिया शरण त्रिपाठी ने कहा कि, बहुत जल्द साल 2024 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे. इसका सीधा असर विभिन्न राशियों पर भी पड़ेगा. 2024 की शुरुआत सोमवार से हो रही है. 1 जनवरी सोमवार के दिन पड़ रहा है. यह दिन शिव और चंद्रमा का दिन माना गया है. बृहस्पति मेष राशि में होंगे और कुंभ राशि में शनि होंगे. मीन राशि में राहु होंगे. यह तीनों बड़े ग्रह माने गए हैं. तीनों मेजर रोल प्ले करेंगे.

मेष राशि का वार्षिक राशिफल:मेष राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 काफी कुछ बदलाव लाने वाला हो सकता है. जीवन के कई क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने में इस राशि वाले कामयाब हो सकते हैं. यह उनके जीवन के लिए उत्तम साल साबित होगा. कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्र में मेष राशि वाले जातकों को सफलता और संभावनाएं प्राप्त होगी.मेष राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में स्थित होने का लाभ मिलेगा. इससे समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और निर्णय क्षमता मजबूत होगी.

विदेश यात्रा के बन रहे योग:इस साल मेष राशि के लिए शनि एकादश भाव में रहेंगे, जो जातक को आमदनी प्रदान करने के साथ ही इच्छाओं की पूर्ति में सहायक बनेंगे. राहु द्वादश भाव में होने से विदेश यात्राओं के योग बनेंगे. हालांकि इसी वजह से आपके खर्चों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा. वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल के नवम भाव में होने के कारण आप जीवन में कुछ ऐसा करेंगे, जिससे आपको भरपूर मान सम्मान मिलेगा. आप लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे. यह समय आपकी लोकप्रियता प्रदान करेगा. आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपके लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहेगा.

आर्थिक उन्नति वाला रहेगा साल: कुल मिलाकर मेष राशि वाले जातकों के लिए नया साल जीवन में आर्थिक उन्नति वाला साल रहेगा. इस साल आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे. वित्तीय रूप से स्थिरता की स्थिति बनी रहेगी. खर्च भी लगातार बने रहेंगे. एकादश भाव में शनि महाराज की उपस्थिति आपको आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएगी और आमदनी में बढ़ोतरी होगी. मेष राशि वाले जातकों को अप्रैल के बाद का समय शुभ परिणाम देगा. इस समय अवधि में आर्थिक जीवन में कोई अच्छा बदलाव होने की उम्मीद कर सकते हैं. इस दौरान आपको किसी तरीके का आर्थिक लाभ भी हो सकता है. साल की शुरुआत उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगी. आप अपने काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे और परिवार को समय कम दे पाएंगे. ऐसा भी हो सकता है कि काम को लेकर आपको कुछ समय के लिए परिवार से दूर भी जाना पड़ सकता है.

साल 2024 में तीन राशियां रहेगी बहुत लकी, मिलेगा पैसा, पावर और संपत्ति
क्रिसमस के दिन शुक्र ग्रह करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेश, इन राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन
Year Ender 2023 Astro: साल 2023 में गुरु की बदलती चाल ने इन राशि वालों को किया मालामाल
Last Updated : Jan 1, 2024, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details