छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निगम मंडल आयोग में 15 से 20 दिनों में होगी नियुक्ति : पीएल पुनिया - शिवरीनारयण में मानस महोत्सव कार्यक्रम

अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएल पुनिया ने निगम मंडल आयोग की नियुक्ति पर कहा कि 15-20 दिनों में निगम मंडल आयोग में नियुक्तियां हो जाएगी.

Nigam Mandal Commission
पीएल पुनिया

By

Published : Nov 29, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 9:48 PM IST

रायपुर : निगम मंडल नियुक्ति को लेकर अटकले अब भी जारी है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने संकेत दिए हैं कि आगामी 15-20 दिनों में निगम मंडल आयोग में नियुक्तियां हो जाएगी. पुनिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में है, आज वे शिवरीनारायण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

निगम मंडल आयोग में 15 से 20 दिनों में होगी नियुक्ति



बातचीत में उन्होंने बताया कि शनिवार को हुई समन्वयक समिति की बैठक में निगम मंडल नियुक्ति और 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने में रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया. पुनिया से निगम मंडल आयोग की नियुक्ति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में सभी नियुक्तियां हो जाएंगी.

पढ़ें :शिवरीनारायण से मानस महोत्सव LIVE : सीएम भूपेश और पीएल पुनिया समेत कई मंत्री शामिल

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में कर रही काम

वहीं देशभर में हो रहे किसानों के आंदोलन पर पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार सभी सुविधा प्रदान कर रही है. केंद्र सरकार को जो सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए उसे वह नहीं करा रही है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर पुनिया ने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री नजर बनाए हुए हैं, मामले में कार्रवाई हो रही है.

शिवरीनारयण में मानस महोत्सव कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिवरीनारायण में हैं. सीएम यहां एक दिवसीय मानस महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. उनके साथ कांग्रेस प्रदेश के प्रभारी पीएल पुनिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई मंत्री और नेता शामिल हैं.

Last Updated : Nov 29, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details