रायपुर:एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर ने शुक्रवार को दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर ने लोक शिक्षा विभाग के सहायक संचालक पर पहली कार्रवाई की है. जबकि दूसरी कार्रवाई बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ में कार्यरत लेखापाल कार्यालय के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर की है. एसीबी की टीम दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार नियामक अधिनियम 1986 के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि, पदांकन परिवर्तन करने के एवज में आरोपी ने 50 हजार रुपयों की मांग की थी. एसीबी की टीम ने पीड़ित की शिकायत पर जाल बिछाया. उसके बाद वह दफ्तर पहुंची और डॉक्टर एन के अग्रवाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई रायपुर के शासकीय कार्यालय में की है. जहां संयुक्त संचालक लोक शिक्षा विभाग के पेंशन बाड़ा रायपुर से एन के अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.