छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पहुंची वैक्सीन की एक और खेप, 2 लाख 3 हजार 298 डोज मिले

वैक्सीन की एक और खेप गुरुवार को रायपुर पहुंची. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 298 कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) रायपुर भेजी गई है. ये वैक्सीन 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को लगाने के लिए भेजी गई है.

Another consignment of vaccine reached Raipur
रायपुर पहुंची वैक्सीन की एक और खेप

By

Published : May 27, 2021, 8:37 PM IST

रायपुर: कोरेना वैक्सीन (Corona vaccine) की एक और खेप गुरुवार को रायपुर पहुंची. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 298 वैक्सीन रायपुर भेजी गई है. ये वैक्सीन 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को लगाने के लिए भेजी गई है. प्रदेश में अब तक कुल 70 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. वहीं अब तक 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के 7 लाख 60 हजार 21 लोगों को टीका लग चुका है.

पॉजिटिविटी दर में आई कमी

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 26 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.7% रहा. वहीं बुधवार को प्रदेश भर में 60 हजार 171 सैंपल की जांच में से 2 हजार 829 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. प्रदेश में अबतक 70 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग समूह का टीकाकरण राज्य के 250 से ज्यादा केंद्रों में किया जा रहा है.

Vaccine wastage: CG Teeka का डाटा नहीं मान रहा केंद्र इसलिए आंकड़े गलत: CM बघेल

7 लाख से ज्यादा युवाओं को लगा टीका

प्रदेश में 26 मई तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7 लाख 60 हजार 21 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं बुधवार की बात की जाए तो रात 9 बजे तक 18 से 44 आयु वर्ग में कुल 8 हजार 704 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 404, बीपीएल के 2 हजार 488, एपीएल के 5 हजार 161 और फ्रंट लाइन वर्कर के 651 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details