छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Unemployment Allowance In Chhattisgarh: बेरोजगारी भत्ते के ऐलान के बाद से रोजगार कार्यालयों में बढ़ी भीड़, जानिए रायपुर के युवाओं की राय - रोजगार कार्यालय

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में शिक्षित बेरोजगारों को आगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को भत्ता देने का ऐलान किया. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि किस आधार पर और कितने शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा.Youth happy with unemployment allowance

Unemployment Allowance In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में रोजगार कार्यालय में बढ़ी भीड़

By

Published : Feb 7, 2023, 11:07 PM IST

छत्तीसगढ़ में रोजगार कार्यालय में बढ़ी भीड़

रायपुर: इस विषय पर जब ईटीवी भारत को जिला रोजगार कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर एओ लारी ने बताया कि "पंजीयन की प्रक्रिया तो एक साधारण प्रक्रिया है. जो कि रेगुलर बेसिस पर लगातार चल रही है. अभी केवल बेरोजगारी भत्ता का ऐलान किया गया है. निर्देश आना अभी बाकी है. जैसे ही निर्देश की कॉपी आएगी. उसके बाद नियम और कानून पता चलेंगे कि कौन शिक्षित बेरोजगार इसके लिए पात्रता रखता है. या कितने बेरोजगारों को भत्ता दिया जाता है. ये बेरोजगारी भत्ता रोजगार कार्यालय से ही मिलेगा या जनपद पंचायत से या नगर निगम द्वारा यह भी अभी तय नहीं किया गया है."

"इस चीज की हमें जरूरत है":चांगोरा भाटा की खुशबू देवांगन ने बताया कि "मैं रायपुर से ही हूं. यहां पंजीयन कराने आई हूं. बेरोजगारी भत्ता के बारे में मुझे भी अभी-अभी पता चला. बड़ी खुशी हुई कि यह सरकार अब से बेरोजगारों को भत्ता देने वाली है. इस चीज की हमें बहुत जरूरत भी है."

"मैं जरूर अप्लाई करूंगी":धात्री साहू ने बताया कि "मेरा बीए पीजीडीसीए पॉलिटेक्निक कंप्लीट हो चुका है. जिसका रजिस्ट्रेशन कराने में रोजगार कार्यालय आई हूं. बेरोजगारी भत्ता का मुझे भी अभी अभी पता चला है. यह तो बहुत अच्छी बात है कि हम बेरोजगारों को ही यह सरकार बता दे रही है. तो जैसे ही इसका आवेदन आएगा मैं जरूर अप्लाई करूंगी."


"बेरोजगारों की बहुत मदद होगी": नया रायपुर से आई डॉली मारकंडे है ने बताया कि "मैंने सुना है कि सरकार हम बेरोजगारों को भत्ता देने वाले हैं. यह बहुत अच्छी खबर है. इससे हम बेरोजगारों की बहुत मदद होगी."


"पहले मिल जाता तो और ज्यादा अच्छा होता":शकुंतला मारकंडे ने बताया कि "सरकार हमें बेरोजगारी भत्ता देने वाली है. इससे हम बहुत ही खुश हैं. वैसे तो सरकार ने इसे देने में काफी लेट कर दिया कि यदि पहले मिल जाता तो और ज्यादा अच्छा होता."

"भत्ता हमारे लिए काफी मददगार होगा": रतन देवासी डॉली वर्मा ने बताया कि "मैं अपने 10वीं 11वीं 12वीं के मार्कशीट का रजिस्ट्रेशन कराने कार्यालय आई हुई हूं. यह जो बेरोजगारी भत्ता हमें अभी मिल रहे बेहद जरूरी है. क्योंकि जब तक हमारे हाथ में रोजगार नहीं है. हम अपने खर्चे नहीं उठा सकते इस वजह से बेरोजगारी भत्ता हमारे लिए काफी मददगार होगा."


"यह बहुत अच्छी बात है": राजधानी निवासी अनिल साहू ने बताया कि "मेरा भी 2017 से पास हो चुका है. अब से लेकर में अभी तक बेरोजगार ही हूं. हमारे क्षेत्र में स्कोप की कमी की वजह से हम यह बेरोजगारी भत्ता जरूर लेना चाहेंगे यह बहुत अच्छी बात है कि अब बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें: BJP mission 2023: मिशन 2023 के लिए बीजेपी की संयुक्त मोर्चा बैठक शुरु

ऐलान के बाद रजिस्ट्रेशन में हुआ इजाफा:जानकारी के अनुसार पिछले साल 2022 में 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक 20891 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि साल 2023 में जनवरी माह में ही 1155 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि नौकरी पाने की इच्छा से लगातार युवा कार्यालय में जाकर अपनी सर्टिफिकेट का पंजीकरण करा रहे हैं. बेरोजगारी भत्ता मिलने से युवाओं की भीड़ कार्यालय में और ज्यादा बढ़ने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details