छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना

रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राजधानी के बूढ़ातालाब में हड़ताल किया.

Anganwadi workers protest on 9-point demands in Raipur
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 9:41 PM IST

रायपुर:राजधानी सहित पूरे राज्य में बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और हड़ताल किया. इसके साथ ही इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी के बूढ़ातालाब में धरना स्थल पर हड़ताल किया है. अगर शासन उनकी मांगों को 8 मार्च तक पूरा नहीं करती है तो 13 मार्च को प्रदेशभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ प्रदेश स्तर पर हड़ताल करेंगे.पीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 रुपये, सहायिका को 750 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1250 रुपये प्रतिमाह वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी. जिसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं लामबंद हैं.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका संघ की मुख्य मांगें

  • वेतन और मानदेय की बढ़ोत्तरी अक्टूबर 2018 से लागू की जाए
  • 9 महीने के एरियर्स का भुगतान किया जाए
  • न्यूनतम मेहनताना 1800 रुपये प्रति माह स्वीकृत हो
  • रिटायर होने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एकमुश्त 50 हजार रुपये का भुगतान दिया जाए
  • रिटायर होने वाले आंगनबाड़ी सहायिका को 25 हजार रुपये एकमुश्त भुगतान किया जाए

पढ़ें- जशपुर : 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सभी मांगें पूरी नहीं होने की सूरत पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आगे और आंदोलन की चेतावनी दी है. अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details