रायपुर: आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने 2 साल पूरे हो गए हैं. इस दो साल में बघेल सरकार पूरी तरह से लोकल पर वोकल रही. देसी छवि अपनाकर बघेल की टीम के खिलाड़ी 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का नारा लगे रहे हैं. नरवा, गुरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना हो, गोधन योजना हो या फिर राजीव गांधी किसान न्याय योजना इस सरकार का पूरा फोकस ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर रहा है. 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का वादा भी सरकार ने पूरा किया है.
पोला, हरेली, तीज सीएम हाउस में मनाए गए. देसी रिवाजों को ठेठ अंदाज के साथ मनाने में सरकार आगे है. कुल मिलाकर दो साल में सरकार का फोकस छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर रहा.
राममय हुई सरकार !
सरकार राम वन गमन पथ को लेकर भी चर्चा खूब बटोर रही है. चंदखुरी में माता कौशल्या का भव्य मंदिर का निर्माण बघेल सरकार करा रही है. इसके अलावा प्रदेश के उन स्थानों को विकसित किया जा रहा है, जहां-जहां वनवास के दौरान भगवान राम के पहुंचने के प्रमाण मिलते हैं. हालांकि राम वन गमन पथ पर्टयन यात्रा को लेकर भी विरोध के स्वर उठे. भाजपा भी राम का नाम लेने पर कांग्रेस पर तंज कस रही है.