रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कहर बरसया हुआ है. प्रदेश में अबतक 36 लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है. दिनों दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंगलवार रात से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी अमृत मिशन योजना के तहत शहर में काम चालू है.
प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी अमृत मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत कोरोना महामारी के बीच भी अमृत मिशन योजना को पूरा करने में विभाग के लोग लगे हुए हैं. NIT से रिंग रोड को जोड़ने के लिए इस योजना के तहत रोड की खुदाई का काम चल रहा था, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज के स्टाफ क्वॉर्टर से लेकर साइंस कॉलेज के स्टाफ क्वॉर्टर तक पाइप लाइन बिछाने का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.