रायपुर : रायपुर नगर निगम चुनाव में सबसे पड़ा उलटफेर काली माता वार्ड में हुआ जहां बीजेपी प्रवक्ता और रायपुर नगर निगम के मेयर पद के दावेदार संजय श्रीवास्तव को कांग्रेस के युवा नेता अमितेश भारद्धाज ने हरा दिया है. जीत के बाद अमितेश श्रीवास्तव ने ETV भारत से खास बातचीत में पार्टी और जनता का शुक्रिया अदा किया.
निकाय चुनाव में अमितेश भारद्वाज ने बीजेपी के संजय श्रीवास्तव को दी पटखनी
काली माता वार्ड से कांग्रेस के अमितेश भारद्वाज ने बीजेपी के संजय श्रीवास्तव को शिकस्त दी. जीत के बाद ETV भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
विजयी प्रत्याशी अमितेश भारद्वाज
उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी ने मुझपर भरोसा करके टिकट दिया था और इस भरोसे पर मैं खरा उतरा. जब बॉक्स खोला गया तो सिर्फ बैलेट पेपर पंजा छाप के ही पेपर से भरा पड़ा था. अमितेश ने कहा कि इस जीत के बाद वो वार्ड के विकास के लिए काम करेंगे.
बता दें कि अमितेश भारद्वाज ने बीजेपी से मेयर पद के दावेदार संजय श्रीवास्तव को 688 वोटों से हराया है.
Last Updated : Dec 24, 2019, 7:29 PM IST