Amit Shah Raipur Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा - पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे
Amit Shah Raipur Visit केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 05 जुलाई को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियों का अमित शाह जायजा लेंगे. इसके साथ ही अमित शाह भाजपा दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बड़ी बैठक लेंगें. जिसमें प्रदेश भाजपा के तमाम पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा होगी.
अमित शाह का रायपुर दौरा आज
By
Published : Jul 5, 2023, 6:56 AM IST
रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 05 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंच रहे हैं. उनका यह दौरा पीएम मोदी के दौरे से ठीक दो दिन पहले हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आ रहे हैं. रायपुर में अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओं के साथ अमित शाह एक बड़ी बैठक भी करने वाले हैं.
अमित शाह के दौरे का शेडयूल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 जुलाई बुधवार को रायपुर दौरे पर रहेंगे. जारी शेड्यूल के मुताबिक, वे शाम 5 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिये रायपुर रवाना होंगे. शाम 6:50 उनका विमान रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगा. एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ के तमाम भाजपा पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. जिसके बाद अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे.
बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की बड़ी बैठक:अमित शाह शाम 7 से 8 बजे तक डिनर के बाद रात 10 बजे तक बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इसमें विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी रणनीति पर मंथन किया जा सकता है. बैठक के बाद अमित शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन अमित शाह 10:45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
"हम सब पीएम मोदी के दौरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उत्साहित हैं. पीएम मोदी रायपुर में एक आम सभा को संबोधित करेंगे. उसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. पीएम मोदी का रायपुर आगमन हम सबके लिए सौभाग्य की बात है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बुधवार को रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं. माननीय अमित शाह प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे"- अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की करेंगे समीक्षा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वे प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों, बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्यों की मीटिंग लेंगे. इस मीटिंग में पीएम के दौरे को सफल बनाने पर चर्चा होगी.