छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश के जन्मदिन पर अमित जोगी युवाओं के साथ मिलकर करेंगे भूख हड़ताल - रायपुर अमित जोगी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी 23 अगस्त यानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर अपने निवास सागौन बंगला में भूख हड़ताल करेंगे. इस भूख हड़ताल में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से युवा शामिल होंगे. पुलिस भर्ती और शिक्षाकर्मी भर्ती में जिनका चयन हो चुका है, लेकिन उनकी नियुक्ति नहीं की गई है, वे सभी युवा भी इस भूख हड़ताल में शामिल होंगे.

amit jogi news update
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी

By

Published : Aug 20, 2020, 3:44 PM IST

रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी ने बेरोजगारों की नौकरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल का ऐलान किया है. 23 अगस्त यानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर अमित जोगी अपने निवास सागौन बंगला में भूख हड़ताल करेंगे.

अमित जोगी युवाओं के साथ मिलकर करेंगे भूख हड़ताल

अमित जोगी ने बताया कि 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना 61वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. अमित ने कहा कि सीएम ने जो नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर वादे किए हैं और महिलाओं से प्रदेश में शराबबंदी करने का वादा किया था, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए. युवाओं को नौकरी नियमितीकरण और नई भर्ती करने का उपहार देना चाहिए.

अमित जोगी ने बताया कि पिछले 3 साल से पुलिस के अभ्यर्थी हैं, उनकी परीक्षा का रिजल्ट आ चुकी है. हाईकोर्ट से भी आदेश आ गया है कि इन्हें जॉइनिंग लेटर दिया जाए, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इन्हें जॉइनिंग लेटर नहीं दिया जा रहा है. साथ ही शिक्षक भर्ती में भी व्यापम द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उसके बाद भी इन्हें जॉइनिंग नहीं दी जा रही है. यह सारी प्रक्रियाएं हो गई हैं, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार नौकरी के हकदारों को उनका हक नहीं दे रही है.

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव: एक्टिव हुए जूनियर जोगी, ऐतिहासिक जीत का किया दावा

अमित ने कहा कि अब तक सरकार ये बोलते आई कि कोरोना संक्रमण की वजह से नौकरी भर्ती की प्रक्रिया नहीं हो रही है. लेकिन सरकार के मुताबिक प्रदेशभर में शराब दुकानें चल सकती हैं, निगम मंडल आयोग के अध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है और संसदीय सचिवों को भी नियुक्ति दी जा सकती है, तो युवाओं के साथ क्यों भेदभाव किया जा रहा है. यही वजह है कि युवाओं की मांग को लेकर वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

इस भूख हड़ताल में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से युवा शामिल होंगे. पुलिस भर्ती और शिक्षाकर्मी भर्ती में जिनका चयन हो चुका है, लेकिन उनकी नियुक्ति नहीं की गई है, वे सभी युवा भी इस भूख हड़ताल में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details