रायपुर:प्रदेश की भूपेश सरकार ने कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. राज्यसभा नामांकन पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए ट्विट किया है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अब राज्यसभा सीट की भी आउटसोर्सिंग कर रही है: अमित जोगी
कांग्रेस की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों के ऐलान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अब प्रदेश की राज्यसभा सीट की भी आउटसोर्सिंग कर रही है.
अमित जोगी ने ट्विट कर लिखा है कि, 'छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में कोई भी जाए, लेकिन उसे कम से कम छत्तीसगढ़िया तो होना ही चाहिए. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अब प्रदेश की राज्यसभा सीट की भी आउटसोर्सिंग कर रही है. असली छत्तीसगढ़वाद छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है- सौंठे मरवा कर और गेड़ी पर चढ़ कर फोटो खिंचवाना नहीं.'
बता दें कि गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दिल्ली से रायपुर पहुंचे. पीएल पुनिया ने दोनों उम्मीदवार की जानकारी देते हुए कहा कि हाईकमान ने सोच समझकर ही केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम की घोषणा की है.