रायपुर:छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से पूरा प्रदेश शोक में डूबा है. जोगी की अंतिम झलक पाने को उनके समर्थक जुट रहे हैं. इस बीच कोरोना महामारी को देखते हुए अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है.
अमित जोगी का ट्वीट-
'श्री अजीत जोगी एवं जोगी परिवार के प्रत्येक सदस्य ने कोरोना महामारी से बचने के लिए लागू किये गए फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का पूर्णतः पालन किया है. मेरा आप सबसे अनुरोध है कि दिनांक 30 मई 2020 को श्री अजीत जोगी की अंतिम यात्रा में इन नियमों का पालन करें.
यही श्री अजीत जोगी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी'.
शोक में डूबा प्रदेश
बता दें कि शुक्रवार को पूर्व सीएम अजीत जोगी ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जोगी के निधन की खबर के बाद पूरे प्रदेश और उनक समर्थकों में शोक की लहर है. इसके अलावा रायपुर से लेकर दिल्ली तक जोगी के निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
पढ़ें:जोगी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे CM भूपेश और पूर्व CM रमन
गृहग्राम में होगा अंतिम संस्कार
अजीत जोगी का पार्थिव शरीर उनके रायपुर स्थित सागोन बंगले से बिलासपुर के लिए रवाना हो गया है. बिलासपुर के मरवाही सदन में अंतिम दर्शन के बाद जोगी की अंतिम यात्रा उनके गृहग्राम गौरेला के रवाना होगी. जहां जोगीसार के उनके पैतृक निवास में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद स्थानीय कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.