रायपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की सूची जारी हो गई है. इसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस नई कमेटी में 58 सदस्यों की जम्बो कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के एक भी नेता को जगह नहीं दी गई. जूनियर जोगी ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को योग्य नहीं समझा, जो छत्तीसगढ़वासियों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है.
अमित जोगी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी को लेकर मुझे दुख और चिंता होती है. जब छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस पार्टी को देश में उसका अब तक का सबसे बड़ा जनादेश दिया है. उस राज्य के एक भी व्यक्ति को उसकी पार्टी की कार्यकारिणी में जगह देने योग्य नहीं समझा गया है.
सोनिया ने आजाद को किया आश्वस्त, शकील अहमद का निलंबन रद्द
'छत्तीसगढ़वासियों के प्रति उदासीनता को दर्शाती है लिस्ट'