छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुख में हैं सीएम बघेल, अमित जोगी के इस बयान पर बिफरे लोग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अमित जोगी ने ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां की मौत पर भी शराबबंदी और आंदोलन की बात लिखी है.

फाइल इमेज

By

Published : Jul 8, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 12:02 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां के निधन पर अमित जोगी का शर्मनाक ट्वीट सामने आया है. ट्वीट पर आम लोगों ने भी अमित जोगी पर जमकर निशाना साधा है.

अमित जोगी ने ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां की मौत पर भी शराबबंदी और आंदोलन की बात लिखी है. अमित जोगी ने लिखा है, छत्तीसगढ़ की एक पूरी पीढ़ी शराब के कारण नष्ट हो चुकी है. कल श्री @bhupeshbaghel जी अपनी स्वर्गवासी माँ को मुखाग्नि देते समय तय कर लें: या तो वो बाराद्वार की दारू दुकान बंद करें या फिर मुझे?'


लोगों ने अमित के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया है. अमित जोगी के इस ट्वीट का जमकर आलोचना हो रही है. ट्विटर यूजर डां.चंद्रशेखर खूंटे (भूपेश सेना छत्तीसगढ़) लिखते हैं, "आपके इस तरह के बयान पब्लिसिटी पाने के लिए हो सकता है परंतु आपने यह बयान देकर खुद को और अपने पार्टी की संकीर्ण मानसिकता को जगजाहिर करके दिखा दिए हो, पूरा छत्तीसगढ़ जननेता मुख्यमंत्री श्री बघेल जी के दुख में साथ हो रहा है और आप इस तरह के बयान प्रचारित कर रहे हो पब्लिसिटी के लिए".

Last Updated : Jul 8, 2019, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details