छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित जोगी का ट्वीट, CAB को बताया गलत, कहा- सबको नागरिकता का समान अधिकार होना चाहिए - अमित जोगी का ट्वीट

नागरिकता संशोधन बिल का विपक्ष खुलकर विरोध कर रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ में भी इस बिल का विरोध देखा जा सकता है. राज्य की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर अपना विरोध जताया है.

Amit Jogi opposes the Citizenship Amendment bill by tweeting
अमित जोगी ने किया ट्वीट

By

Published : Dec 13, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 9:56 AM IST

रायपुर:नागरिकता संशोधन बिल पर राजनीति तेज होती जा रही है. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधते हुए इस बिल को गलत बताया है.

अमित जोगी ने ट्वीट किया है कि
वसुधैव_कुटुम्बकम् और आ_नो_भद्रा:_क्रतवो_यन्तु_विश्वत: के रास्ते पर हमेशा से चलते आ रहे भारत में सभी शरणार्थियों को नागरिकता प्राप्त करने का समान अधिकार होना चाहिए. इसमें धर्म के आधार पर भेद करना पूर्णतः ग़लत है. CAB_नहीं_चलेगा

अपने ट्वीटर पर PMO इंडिया और अमित शाह को टैग करते हुए अमित जोगी ने लिखा है कि यह सोचने में गलत है कि लोगों से केवल धर्म के कारण भेदभाव किया जाता है. उत्पीड़न राजनीतिक विचार, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, प्रथा, लिंग और यौन अभिविन्यास से भी उपज सकता है. इसलिए ज़रूरत शरणार्थियों की एक ऐसी सर्वव्यापी परिभाषा की है जो मात्र धर्म तक सीमित न हो.

Last Updated : Dec 13, 2019, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details