छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुशखबरी: अमित जोगी बने पिता, ट्वीट कर जाहिर की खुशी - अमित जोगी बने पिता

JCC(J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने मंगलवार को एक बेटे को जन्म दिया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर नए मेहमान के आने की खुशी जाहिर की है.

amit jogi become father
अमित जोगी का बेटा

By

Published : Aug 4, 2020, 9:42 PM IST

रायपुर: JCC(J) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के घर एक नन्हा मेहमान आया है. अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने मंगलवार को एक बेटे को जन्म दिया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर पिता बनने की खुशी जाहिर की है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज ऋचा और मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण है. आज हमें माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय आजीत जोगी को याद किया है.

अमित जोगी बने पापा

अमित जोगी ने कहा कि आज पापा के बिना यह खुशी अधुरी सी लग रही है. अपने पोते की नन्ही आंखें खुलने के बस कुछ दिन पहले पापा की आंखें बंद हो गई. लगता है मानो, पापा फिर से एक नया जीवन, नई उमंग के साथ, छतीसगढ़ महतारी की इस पावन मिट्टी में हमारे बच्चे के रूप में जन्म लेकर आये हैं. बिल्कुल वहीं आंखें, वहीं मुस्कान और वही उत्साह! सभी शुभचिंतकों एवं वरिष्ठजनों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत आभार.

अपने बेटे के साथ अमित और ऋृचा जोगी

पढ़ें: अमित और ऋचा जोगी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

जूनियर जोगी के आने से घर में खुशी का माहौल है. अमित जोगी की मां और विधायक रेणु जोगी भी दादी बनने की खुशी जाहिर की है.

पोते को गेद में लिए रेणु जोगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details