रायपुर : साल 2022 का दुर्गा उत्सव में असाधारण योग बन रहा है. एक तरह से देखा जाए तो यह एक दुर्लभ संयोग ( Amazing coincidence in Navratri) है . यह असाधारण योग दुर्गा उत्सव के दौरान 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक की तिथियों में बन रहा (navratri 2022 puja vidhi ) है. जिसमें तारीख, महीने और साल को योग करने पर षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी की तिथि आ रही है. इन 5 तिथियों को योग करने से जो मूलांक बन रहे हैं वह नवरात्रि का षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी और विजयादशमी हैं. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित प्रियशरण त्रिपाठी भी मानते हैं ऐसा संयोग कई सालों के बाद बन रहा है.
Navratri 2022 नवरात्रि में बन रहा अद्भुत संयोग, जानिए कैसा होगा प्रभाव
Navratri 2022 इस साल की नवरात्रि में अंकों का विशेष संयोग बन रहा है. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि ये संयोग कई वर्षों बाद बन रहा है.जिसका आने वाले साल में बड़ा प्रभाव पड़ेगा. आज हम आपको बताएंगे नवरात्रि के ये दिन कौन से हैं और किस तरह के योग से कौन सा प्रभाव हम सब के जीवन पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-निर्भयता और वीरता के लिए इस विधि से करें मां चंद्रघंटा की पूजा
" वहीं 04-10-22 इसका मूलांक 9 और यह मंगल का अंक माना जाता है और नवमी के दिन माता के सिद्धिदात्री रूप में पूजा की जाती है. स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां अच्छी रहेंगी. कोरोना के बाद भारत में हेल्थ सेक्टर में अच्छा ग्रोथ हुआ है.मंगल से जुड़े सारे व्यापार काफी बेहतर होने वाले हैं.इसी तरह पांचवां और आखिरी तारीख 05-10-22 इसका मूलांक 10 अर्थात 1 होता है जो सूर्य का अंक माना जाता है. इस तरह मेडिसिन सेक्टर में काम अच्छा होने की उम्मीद है. वहीं बिजनेस भी काफी अच्छा होने वाला है.जिससे देश की प्रगति भी काफी अच्छी रहेगी." navratri 2022 start and end date