रायपुर: आदिवासी नेता और सीतापुर से विधायक अमरजीत सिंह भगत छत्तीसगढ़ सरकार में 13वें मंत्री होंगे. शनिवार 29 जून को राजभवन में अमरजीत भगत को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. अमरजीत भगत सीतापुर से लगातार चौथी बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं.
'एक को संगठन और एक को सत्ता में शामिल करने से कांग्रेस को मिलेगा बेहतर परिणाम'
अमरजीत भगत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया है. अमरजीत भगत ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
अमरजीत सिंह सरगुजा से टीएस सिंहदेव और प्रेमसाय सिंह टेकाम के बाद भूपेश मंत्रीमंडल के तीसरे चेहरे होंगे. छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के छह महीने बाद मंत्रीमंडल विस्तार में एक और आदिवासी को जगह मिली है. अमरजीत भगत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया है. अमरजीत भगत ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
अमरजीत भगत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता का सेवा उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वे प्रदेश की जनता से हर मुद्दे पर बात करेंगे और उनकी सभी समस्या को तत्काल हल करने की कोशिश करेंगे.