रायपुर: केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो चुका है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार वर्चुअल रैली कर रही है. इन वर्चुअल सभाओं को संबोधित करने के लिए भाजपा के प्रदेश स्तर के बड़े-बड़े नेता तो सामने आ रहे हैं लेकिन कार्यकर्ताओं की कमी देखी जा रही है. रैली में नाममात्र के कार्यकर्ताओं पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चुटकी ली है. भगत ने कहा कि, 'बीजेपी मेरी डफली, मेरी ताल कर रही है'.
नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जैसे तमाम दिग्गज नेता लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं, लेकिन लाखों सदस्य होने का दावा करने वली भाजपा के कार्यकर्ता इस रैली में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
पड़ोसी देशों के साथ हो रहे रिश्ते खराब