छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी की वर्चुअल रैली पर खाद्य मंत्री का तंज- 'मेरी डफली, मेरी ताल कर रही भाजपा' - बीजेपी की वर्चुअल रैली

मोदी सरकार 2 के एक साल की उपलब्धियां बताने के लिए भाजपा छत्तीसगढ़ में हर दिन तीन वर्चुअल सभाएं कर रही है. इस रैली में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर चुटकी ली है.

amarjeet bhagat
प्रदेश मंत्री अमरजीत भगत

By

Published : Jun 20, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 4:52 PM IST

रायपुर: केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो चुका है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार वर्चुअल रैली कर रही है. इन वर्चुअल सभाओं को संबोधित करने के लिए भाजपा के प्रदेश स्तर के बड़े-बड़े नेता तो सामने आ रहे हैं लेकिन कार्यकर्ताओं की कमी देखी जा रही है. रैली में नाममात्र के कार्यकर्ताओं पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चुटकी ली है. भगत ने कहा कि, 'बीजेपी मेरी डफली, मेरी ताल कर रही है'.

अमरजीत भगत, खाद्य मंत्री, छत्तीसगढ़

नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जैसे तमाम दिग्गज नेता लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं, लेकिन लाखों सदस्य होने का दावा करने वली भाजपा के कार्यकर्ता इस रैली में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

पड़ोसी देशों के साथ हो रहे रिश्ते खराब

कांग्रेस पार्टी के विधायक और प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 'मेरी डफली मेरी ताल' कर रही है. कोई सुने या न सुने एकतरफा कोशिश जारी है. भगत ने कहा कि मोदी सरकार में पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते खराब हो रहे हैं.

पढ़े: महासमुंद में BJP की वर्चुअल रैली, सांसद ने किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां बताने के लिए भाजपा छत्तीसगढ़ में रोजाना तीन वर्चुअल सभाएं कर रही है. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल रही है. BJP ने 14 जून से वर्चुअल रैली की शुरुआत की थी.

Last Updated : Jun 20, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details