छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना पर अभी नहीं हो सकते निश्चिंत, ढाई करोड़ में महज 3 हजार का हुआ टेस्टः जोगी

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने स्वास्थ्यकर्मियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है.

ajit jogi
अजीत जोगी

By

Published : Apr 11, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 3:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं उन्होंने जहां एक तरफ कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के काम की सराहना की तो दूसरी तरफ कम हुए टेस्ट को लेकर आलोचना भी की. पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सौभाग्यशाली रहा है. यहां के शासन-प्रशासन के लोगों ने अच्छा काम किया है.

कोरोना पर अभी नहीं हो सकते निश्चिंत

'कम हो रहे टेस्ट'

अजीत जोगी का कहना है कि जिस तरह से कोरोना छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है उस हिसाब से टेस्टिंग बहुत कम हुई है. इससे हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए.

अजीत जोगी ने कहा कि ढाई करोड़ की आबादी में मात्र 3 हजार लोगों की टेस्टिंग हुई है, बाकी की टेस्टिंग जब होगी तब पता चलेगा की हम कोरोना संक्रमण से अछूते हैं या नहीं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details