रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) प्रदेश में होने वाले दो उपचुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी प्रमुख अजीत जोगी ने कहा कि, 'चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी हिस्सा लेगी'. जोगी ने कहा कि वो किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेंगे.
प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी अपने उम्मीदवार उतारेगी अजीत जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, 'दोनों उपचुनावों में हम अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं. मैं और हमारे सभी पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे'.
'बीजेपी और कांग्रेस को जनता ने नकारा'
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की फजीहत हो गई है और धारा 370 को लेकर जो उनका रुख था उसको लेकर जनता उनको राष्ट्रविरोधी मान रही है लिहाजा हम नहीं मान रहे कि लड़ाई में कहीं भी कांग्रेस रहेगी'.
पढें :जब अमित आदिवासी है, तो उसका पिता आदिवासी कैसे नहीं होगा: अजीत जोगी
'किसी के साथ नहीं करूंगा गठबंधन'
जोगी ने बीजेपी को लेकर कहा कि, 'प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में ही बीजेपी को आइना दिखा दिया. पहली बार में बीजेपी खत्म हो गई और दूसरी बार में कांग्रेस खत्म हो गई. इसके बाद उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनावों में हमारी ही पार्टी जीतेगी'. वहीं चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि, 'वो किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
औपचारिक एलान बाकी
जोगी ने ये भी कहा कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि किसे टिकट देना है बस औपचारिक एलान बाकी है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस के एलान के बाद वो प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.