रायपुरः लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरण में होंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने ईटीवी से खास बातचीत की.
EXCLUSIVE: कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अजीत जोगी, ये हो सकती है आखिरी लड़ाई - अजीत जोगी
लोकसभा चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने ईटीवी से खास बातचीत की. अजीत जोगी ने बताया कि वे 10-12 चुनाव लड़ चुके हैं और ये चुनाव वे जनता की मांग पर लड़ रहे हैं. जोगी ने संकेत दिया कि वे कोरबा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और बिलासपुर से धरमजीत सिंह को चुनाव लड़वा सकते हैं.
अजीत जोगी ने बताया कि वे 10-12 चुनाव लड़ चुके हैं और ये चुनाव वे जनता की मांग पर लड़ रहे हैं. जोगी ने संकेत दिया कि वे कोरबा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और बिलासपुर से धरमजीत सिंह को चुनाव लड़वा सकते हैं, हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है.
अजीत जोगी ने एक और बड़ी बात कही कि शायद लोकसभा चुनाव 2019 उनके राजनीतिक करियर का आखिरी चुनाव हो. बसपा के साथ गठबंधन पर जनता कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है.