छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अजीत जोगी ने की सरकार की इस योजना की तारीफ - रायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरुवा, घुरवा और बारी की सराहना करते हुए कहा ' योजना अच्छी है, लेकिन इसके सही क्रियान्वयन की जरुरत है'

जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी

By

Published : Aug 3, 2019, 8:52 PM IST

रायपुर : जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने मौजूदा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरुवा, घुरवा और बारी की तारीफ की है. जोगी ने कहा कि 'योजना बेहद अच्छी है, लेकिन इसका क्रियान्वयन बहुत ही कठिन, यदी क्रियान्वयन सही नहीं किया गया तो यह योजना असफल हो जाएगी'

अजीत जोगी ने सरकार की योजना को सराहा

अजीत जोगी कहा कि 'जिस आदर्श गौठान का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था, वहां एक महीने में ही ताला लग गया, वहीं सरपंच और CMO का कहना है कि 'उनके रुपए बर्बाद हो गए. अगर जल्दी ही सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हुआ तो बाकी गौठानों की स्थिति भी वैसी ही हो जाएगी.

पढ़ें :आरक्षण पर अजीत जोगी का नया दांव, एमपी का बहाना बनाकर भूपेश सरकार पर साधा निशाना

रमन सरकार की इस योजना का दिया उदाहरण

JCC सुप्रीमो ने रमन सरकार की रतनजोत योजना की तुलना करते हुए कहा कि 'कुछ योजना सिर्फ कागज पर अच्छी लगती हैं. इस योजना के तहत रतनजोत बीज से इंधन बनाने की बात की गई थी, लेकिन सारे वादे खोखले साबित हुए. सरकार ने योजना पर करोड़ों खर्च किए लेकिन इंधन का एक बूंद नहीं बना सकी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details