छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जोगी के शुभचिंतकों का अस्पताल में लगा तांता, रूटीन चेकअप के लिए हैं भर्ती - अस्पताल में भर्ती

रायपुर के निजी अस्पताल में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी के भर्ती होने के मामले में उनके बेटे अमित जोगी ने अहम जानकारी दी है.

अमित जोगी

By

Published : May 7, 2019, 11:41 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. इस वजह से उनके शुभचिंतकों का अस्पताल में तांता लगा हुआ है.

अमित जोगी ने दी जानकारी


'चिंता की कोई बात नहीं है'
अजीत जोगी की तबीयत को लेकर उनके बेटे अमित जोगी ने कहा कि 'चिंता की कोई बात नहीं है', उन्होंने कहा कि, 'जन्मदिन मनाने के लिए अजीत जोगी धर्मशाला प्रवास पर थे. वहां से लौटने के बाद रूटीन चेकअप के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है'.


डॉक्टर की देखरेख में चल रहा इलाज
अमित ने कहा कि 'अजीत जोगी का डॉक्टर पंकज उमर की देखरेख में इलाज चल रहा है और उन्हें लेकर चिंता की कोई बात नहीं है'. अमित ने कहा कि अजीत जोगी की सभी जांच रिपोर्ट सामान्य है'.


बीते साल खराब हुई थी तबीयत
अमित ने कहा कि 'बीते साल तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. इसके बाद हम लोग लगातार समय-समय पर रूटीन चेकअप होता रहता है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details