रायपुर: बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former Minister Ajay Chandrakar) ने कांग्रेस पर मुद्दा विहीन होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार देखने को मिला है कि एक शब्द या वक्तव्य को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 10 मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे हो. इसका मतलब यह है कि इस सरकार के पास जनता से जुड़ा कोई मुद्दे नहीं है. अगर यह वाकई में किसानों के हित चिंतक होते, तो यह प्रदेश में बने सूखे के हालात पर बात करते. गांव में हो रही अघोषित बिजली कटौती की बात होती, लेकिन किसान हितैषी होने की हकीकत सब जान चुके हैं.
भाजपा का विरोध नहीं, शक्ति प्रदर्शन करने आए थे सीएम
अजय चंद्राकर (Former Minister Ajay Chandrakar) ने दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई बढ़ गई है. इसलिए आज ढाई साल बाद ही इस सरकार में शक्ति प्रदर्शन का दौर चल पड़ा है. तभी तो मुख्यमंत्री इतने मंत्रियों और विधायकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सांड लड़ाई के लिए जनता ने इतनी बहुमत नहीं दिए हैं. अगर सांड लड़ाई का ही शौक है तो भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने विधायकों को लेकर स्पेन चले जाएं, वहां सांडों की लड़ाई होती है. अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी जमीन खो चुकी है.