रायपुर:प्रदेश में कुछ दिनों से खराब मौसम की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खराब मौसम ने हवाई सेवा को भी प्रभावित किया है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर सुबह से कोई भी फ्लाइट न तो लैंड हो पाई है और न ही टेकऑफ कर पाई है.
लगातार हो रही बारिश और कोहरे ने रोकी उड़ान, हवाई सेवा हुई प्रभावित - हवाई सेवा
लगातार हो रही बारिश और कोहरे के कारण हवाई सेवा प्रभावित हो गई है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खराब मौसम से हवाई सेवा प्रभावित
विजिबिलिटी कम होने से उड़ान प्रभावित
बता दें कि विमानों को उतरने के लिए 1200 मीटर तक की विजिबिलिटी की जरूरत होती है. खराब मौसम की वजह से अभी विजिबिलिटी 700 मीटर है. पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और कोहरा छाए रहने की वजह से हवाई सेवा प्रभावित हो रही है, जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Last Updated : Feb 7, 2020, 10:55 AM IST