छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर एयरपोर्ट पर मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, हर घंटे खर्च करने पड़ेंगे 80 हजार रुपए - air ambulance raipur airport

रायपुर एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू कर दी गई. इसका हर घंटे का खर्च 80,000 रुपये है. इस सुविधा से प्रदेशवासियों को काफी राहत मिलेगी.

एयर एंबुलेंस
air ambulance

By

Published : Aug 24, 2020, 11:52 AM IST

रायपुर : किसी भी गंभीर दुर्घटना में देरी से मिलने वाले इलाज के कारण होने वाली मौत पर अब कुछ हद तक राहत मिलेगी. रेडबर्ड एसोसिएशन की ओर से एयर एंबुलेंस की सुविधा रायपुर विमानतल में 4 दिन पहले शुरू हो चुकी है. वर्तमान में यह सुविधा प्रति घंटे लगभग 80 हजार रुपये के खर्च पर उपलब्ध है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से बीते 2019 में 39 एयर एंबुलेंस को ऑपरेट किया गया था. बीते 8 महीने में 39 लोगों को इलाज के लिए बड़े शहर के अस्पताल तक भेजा जा चुका है.

एयर एंबुलेंस की सुविधा
बता दें पहले इस तरह की सुविधा के लिए नागपुर, भोपाल या दिल्ली संपर्क करना पड़ता था. एयर एंबुलेंस को वर्तमान में 6 महीने के लिए एयरपोर्ट पर पार्टियों की अनुमति दी गई है. इसके बाद आवश्यकता होने पर इसकी समय सीमा आगे बढ़ाई जा सकती है. एयर एंबुलेंस सुविधा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा. बता दें कि 4 दिन पहले एंबुलेंस सर्विस रेडबर्ड एसोसिएशन द्वारा रायपुर एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की सुविधा की शुरुआत की गई. इसके लिए एयरपोर्ट पर एक स्थाई एयर एंबुलेंस काउंटर खोला गया है, जहां से जरूरत होने पर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है.

वेंटिलेटर युक्त आधुनिक सुविधा वाली एंबुलेंस लॉच

वहीं मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश की पहली वेंटिलेटर युक्त आधुनिक सुविधा वाली एंबुलेंस लॉच की गई है, जो 70 वार्डों में कोरोना वायरस को आपातकालीन समय के दौरान अस्पताल लाने का काम करेगी. नगर-निगम की तरफ से सभी स्वास्थ्य विभाग को संचालित करने के लिए यह एंबुलेंस हैंडओवर कर दिया गया है.

एंबुलेंस को हरी झंडी

रायपुर नगर निगम द्वारा यह एंबुलेंस पुणे की कंपनी से खरीदा गया है, जिसकी कीमत 16 लाख 25 हजार रुपये है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर इसे हरी झंडी दिखाकर लॉच किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details