रायपुर : किसी भी गंभीर दुर्घटना में देरी से मिलने वाले इलाज के कारण होने वाली मौत पर अब कुछ हद तक राहत मिलेगी. रेडबर्ड एसोसिएशन की ओर से एयर एंबुलेंस की सुविधा रायपुर विमानतल में 4 दिन पहले शुरू हो चुकी है. वर्तमान में यह सुविधा प्रति घंटे लगभग 80 हजार रुपये के खर्च पर उपलब्ध है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से बीते 2019 में 39 एयर एंबुलेंस को ऑपरेट किया गया था. बीते 8 महीने में 39 लोगों को इलाज के लिए बड़े शहर के अस्पताल तक भेजा जा चुका है.
वेंटिलेटर युक्त आधुनिक सुविधा वाली एंबुलेंस लॉच
वहीं मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश की पहली वेंटिलेटर युक्त आधुनिक सुविधा वाली एंबुलेंस लॉच की गई है, जो 70 वार्डों में कोरोना वायरस को आपातकालीन समय के दौरान अस्पताल लाने का काम करेगी. नगर-निगम की तरफ से सभी स्वास्थ्य विभाग को संचालित करने के लिए यह एंबुलेंस हैंडओवर कर दिया गया है.
एंबुलेंस को हरी झंडी
रायपुर नगर निगम द्वारा यह एंबुलेंस पुणे की कंपनी से खरीदा गया है, जिसकी कीमत 16 लाख 25 हजार रुपये है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर इसे हरी झंडी दिखाकर लॉच किया है.